विदेश मंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि जयशंकर और हाविस्तो ने आतंकवाद पर “लंबी चर्चा” की और दोनों नेताओं ने हरित प्रौद्योगिकियों पर विशेष ध्यान के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।
हेलसिंकी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिनलैंड के शीर्ष नेतृत्व के साथ सीमा पार से होने वाले आतंकवाद पर लंबी चर्चा की। गौरतलब है कि दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच यह बातचीत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के भारत के कदम को पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाए जाने की कोशिशों की पृष्ठभूमि में हुई है। जयशंकर फिनलैंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। वर्तमान में यूरोपीय संघ के अध्यक्ष फिनलैंड ने कश्मीर मुद्दे पर भारत का समर्थन किया है। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े तमाम मुद्दों पर प्रधानमंत्री एंटी रिने और फिनलैंड के विदेश मंत्री पेक्का हाविस्तो से शुक्रवार को बात की।