कार में पुलिसवाले कर रहे थे सैर, मालिक ने GPS से कर दी लॉक

एक विवाद में बलरामपुर से भाजपा विधायक के करीबी शिक्षक की स्कॉर्पियो थाने क्या पहुंची, गोमतीनगर पुलिस ने उसे ‘मुफ्त का माल’ समझ लिया। मालिक को बिना बताए कार से थाने की एक टुकड़ी कथित दबिश के लिए लखीमपुर रवाना कर दी।


बुधवार सुबह मालिक को जीपीएस में गाड़ी की लोकेशन लखीमपुर में दिखी तो माथा ठनका। विधायक लिखी कार चोरी होने के शक में तुरंत जीपीएस लॉक कर दिया। फिर क्या था, दबिश पर निकले अतिरिक्त इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी गाड़ी में ही बंद हो गए। इस पर उन्होंने फोन करके प्रभारी निरीक्षक से गुहार लगाई। पोल खुलने के डर से उन्होंने आनन-फानन में गाड़ी मालिक को फोन लगाया। काफी मान-मनौव्वल की, तब लॉक खुला और टीम शहर लौट पाई। सोशल मीडिया पर पुलिस वालों की ‘पिकनिक’ की बात वायरल होने पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने इंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर, जबकि अतिरिक्त इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार यादव को निलंबित कर दिया। दबिश में गए अन्य पुलिसकर्मियों पर भी जांच बैठा दी गई है।